पटना। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने गोरखपुर में चल रहे अखिल भारतीय रेलवे कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में इसकी भिड़ंत नार्थ ईस्टर्न रेलवे से होगी।
सेमीफाइनल मुकाबले में ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने सेंट्रल रेलवे को 42-41 जबकि नार्थ ईस्टर्न रेलवे ने साउथ सेंट्रल रेलवे को 31-29 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले पूर्व मध्य रेल ने पिछले साल की विजेता टीम नादर्न रेलवे को 45 -42 से हरा कर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इस मैच में ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से विकास खंडोला ने 11, नवीन ने 10, रिंकू ने 4, अमित ने 4 अंक हासिल किये थे।