किशनगंज। किशनगंज जिला शतरंज संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में कलवार समाज के अध्यक्ष एवं संघ के उपाध्यक्ष धनंजय जायसवाल के सौजन्य से मंगलवार से एक नि:शुल्क ओपन दीर्घावधि की शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जो बुधवार को समाप्त हुई।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि शतरंज एक अत्यंत रोचक एवं बुद्धि का खेल है। खिलाड़ियों को बुद्धि लगाने एवं अगले कई संभावित चालो का विश्लेषण करने में पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है पर हम अपने नियमित साप्ताहिक प्रतियोगिताओं में अपने खिलाड़ियों को सामान्यत: यह सुविधा नहीं दे पाते। जबकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें इसी प्रारूप में खेलना पड़ता है। अत: इससे हमारे खिलाड़ीगण लाभ उठा सकें तथा उक्त महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर वांछित सफलता अर्जित कर सकें।
कार्यक्रम के संयोजक तथा संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया कुल 5 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रशांत भारद्वाज अपने सभी प्रतिद्वंदीयो को पराजित करते हुए चैंपियन बने
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि प्रशांत के बाद अगले 19 स्थानों में क्रमश: रूद्र तिवारी, मुकेश कुमार, संपूर्णा दास, ज्योति कुमारी, सुधांशु सरकार, कुमारी जिया, आयुष कुमार, अनोखी सिंह, प्रिंस यादव, मोहम्मद अमानुल्लाह, पवित्रा जैन, रिंकी झा, रोनित जैन, रवि साहा, सोयम तमांग, राज आनंद, विक्रम भारद्वाज, प्रतीक बिहानी एवं प्रतिक साहा काबिज हुए।