बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित बक्सर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में जिग जैग क्रिकेट क्लब, बक्सर ने शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब को 84 रनों से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिग जैग क्रिकेट क्लब ने 20.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। राहुल ने 36, पवन ने 27, समर्थ ने 22, आसिफ ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त के रूप में 32 रन बने। कैफ और इरफान ने 3-3, सवारु ने 2, रितिक ने 1 विकेट लिये।
जवाब में शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने 13.4 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 63 रन बनाये। रजनीकांत ने 20 रन बनाये। अमित ने छह विकेट चटकाये। विक्रम ने 3 और दीपक दूबे ने 1 विकेट लिये।
30
previous post