भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट लीग मैच में प्लेयर्स एकेडमी ने हीरोज सीसी को 68 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्लेयर्स एकेडमी ने 40 ओवरों में 224 रनों का लक्ष्य रखा। जयंत ने 77 रन और अजित ने 44 रनों का योगदान दिया। वशिम अली को 2 विकेट मिले।
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हीरोज सी सी 36.4 ओवरों में 156 रनों पर ही ढेर हो गई। वाशिम ने 47 रन और रजत ने 43 रन बनाया। आशुतोष और जयंत को 2-2 विकेट और शेखर को भी दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच आल इंडिया विजी ट्रॉफी खिलाड़ी आजाद खान द्वारा जयंत को दिया गया। मैच में अंपायरिंग भानु पटेल तथा संजय कुमार तथा स्कोरिंग मनीष सिंह ने किया।
इस दौरान मैदान में संजय श्रीवास्तव,अजय सिंह, ईनोक रॉय दास, प्रीतेश प्रताप सिंह, अमजद अली, अमितेश प्रताप सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, सुजीत पांडेय, मनोज यादव, रवि चंद्रवंशी, गोल्डन गद्दी, नईम अख्तर, नौशाद गद्दी, प्रियेश नारायण सिंह, परवेज खान समेत सैकड़ों खिलाड़ी मैदान में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए। कल रविवार अवकाश रहेगा अगला मैच सोमवार को प्लेयर्स एकेडमी और कंबाइंड सी सी के बीच खेला जाएगा।
38
previous post