पटना। जम्मू में खेले जा रही जूनियर व यूथ राष्ट्रीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता में बिहार के सागर दास ने क्वालिफाई कर बिहार का नाम रोशन किया है। उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए केरल व झारखंड के खिलाड़ियों को 3-0, 3-0 से हरा कर मेन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई किया है। सागर दास, कोच राहुल दास व मैनेजर सोमनाथ राय को बिहार टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव मुकेश राय ने बधाई दी है। साथ ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
टेबुल टेनिस : राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मेन ड्रॉ में पहुंचे बिहार के सागर दास
4
previous post