सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रणधीर वर्मा मेमोरियल जूनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग 2019-20 आज से प्लस टू केडी हाई स्कूल धरहरा मुरादपुर सहरसा के मैदान में प्रारम्भ हुआ जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य एहसान आलम एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच भुल्लर रामजी के द्वारा किया गया। मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने कोशी स्मैशर्स ब्वॉयज को 7 विकेट से पराजित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को सहरसा जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल कुमार ने बुक्के देकर स्वागत किया।
आज का उद्घाटन मैच डायमंड क्रिकेट क्लब एवं कोशी स्मैशर्स बॉयज के बीच खेला गया। निर्धारित 35 ओवर के मैच में कोशी स्मैशर्स बॉयज ने मनीष के 24 रन (27 बॉल), रामपुकार के 11 रन (14 बॉल),ज्योतिष के 9 रन (6 बॉल) की सहायता से 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 97 रन बना सकी।
जवाब में डायमंड क्रिकेट क्लब ने रवीन्द्र के 48 रन (36 बॉल), मुनीष खान के 17 रन (44 बॉल),यशविन्दर कुमार भारती के 09 रन (07 बॉल) की सहायता से 18.5 ओवर में जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर कोशी स्मैशर्स ब्वॉयज को 5 विकेट से पराजित किया।
डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से संतोष चौधरी ने 6 विकेट, मुकेश, सोनू एवं मुनीष ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। मैच के निर्णायक कुणाल चौधरी एवं मुरली कृष्ण तथा स्कोरर सचिन कुमार थे।
मौके पर सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रह्मदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, वरिष्ठ खिलाड़ी विश्वनाथ कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, राजकिशोर चौधरी, अशफ़ाक़ आलम, असफहान खान, पिंकू खान, मो केशर, मो अकबर, नारायण झा, पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार गुप्ता,ओम, युगेश,परमजीत,नमन,श्रवण चौधरी, शिव कुमार,सचिन इत्यादि उपस्थित थे।