पटना। अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार को खेले गये मुकाबलों में पटना एकेडमी ने इलेवन स्टार मोकामा को 2-0 से और स्टार स्पोर्टिंग ने रेनबो एफसी को 1-0 से पराजित कर पूरे तीन-तीन अंक प्राप्त किये।
अनु आनंद फाउंडेशन के सहयोग से पटना फुटबॉल संघ द्वारा गांधी मैदान में आयोजित इस लीग का पहला मुकाबला इलेवन स्टार मोकामा और पटना एकेडमी के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने पावर गेम का खेलना शुरू किया। लंबे-लंबे पास के सहारे दोनों टीम के स्ट्राइकरों ने गोल दागने के मूव बनाये। 14वें मिनट में मोकामा के शुभम कुमार गोल करने में नाकाम रहे।
22वें मिनट में एहसान भी पटना एकेडमी के लिए चूक गये। लेकिन 26वें मिनट में मिले पेनाल्टी को गोल में बदल कर मो. अरमान ने पटना एकेडमी को 1-0 से आगे कर दिया। इसके दो मिनट बाद 28वें मिनट में एहसान ने दूसरा गोल अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। फलस्वरूप पटना एकेडमी ने यह मैच 2-0 से जीत लिया। रेफरी मिथिलेश ने स्टार स्पोर्टिंग के रोहित कुमार को 26वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया।
दूसरे मैच में स्टार स्पोर्टिंग और रेनबो एफसी आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में रेनबो के खिलाडिय़ों ने बढ़त लेने का प्रयास शुरू कर दिया। 10वें और 13वें मिनट पर उदय थापा व राहुल थापा गोल करने में नाकाम रहे। मैच का एकमात्र गोल 16वें मिनट में भीम कुमार ने स्टार स्पोर्टिंग के लिए दागा जो निर्णायक साबित रहा। दूसरे हाफ में खूब जद्दो-जहद हुई लेकिन गोल नहीं हुए। नतीजा हुआ कि यह मैच स्टार स्पोर्टिंग ने 1-0 से जीत लिया। मैच रेफरी गौरव राज थे जबकि अमरजीत कुमार, सुनील कुमार, अरबिंद कुमार सहयाक थे।
Tomorrow मैच
सिटी अथलेटिक्स क्लब व दानापुर यूनाइटे एफसी, एक बजे
सिविल ऑडिट और पटना एकेडमी, ढाई बजे से।