पटना। नवनीत की शानदार बैटिंग और हिमांशु व प्रियांशु की अच्छी गेंदबाजी ने आज बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को आठवीं सबुज तिवारी मेमोरियल अंडर-14 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया।
मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। बसावन पार्क के बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। नवनीत ने 42 गेंद पर 11 चौका व एक छक्का के सहारे 73 रन बनाए। रंजन ने 31 रन में तीन चौका लगाया।
इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी हैप्पी हाई स्कूल के बल्लेबाजों ने घटिया प्रदर्शन किया। इसके फलस्वरूप 25 ओवर में हैप्पी हाई स्कूल ने 9 विकेट खोकर मात्र 101 रन हीं बनाए। बसावन पार्क ने यह सेमीफाइनल मैच 101 रन से जीत लिया। हैप्पी हाई स्कूल के लिए यश प्रताप ने 29 सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाए। हिमांशु ने 24 रन देकर तीन और प्रियांशु ने पांच रन दो विकेट लिए।
विजेता टीम के बल्लेबाज नवनीत को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच अजीत सिंह ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी– 25 ओवर में 9 विकेअ पर 199 रन– नवनीत -73, रंजन-31, यश भारती-20, सूरज– 16, अतिरिक्त– 33, यश भारती– 2/29, आयूष्स– 2/34, अभिषेक– 2/43, रन आउट-2
हैप्पी हाई स्कूल -25 ओवर में 9 विकेट पर 98 रन– यश प्रताप– 29, आयूष-14, सार्थक-10, अतिरिक्त– 25, हिमांशु-3/24, प्रियांशु– 2/5, सूरज-1/10 अनिकेत-1/15, आयूष– 1/28, रज आउट-1
दूसरा सेमीफाइनल वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के बीच खेला जाएगा।