पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में बड़ौदा ने बिहार को दस विकेट से पराजित किया। यह बिहार की लगातार चौथी हार थी। बिहार कल कर्नाटक से भिड़ेगा।
विशाखापत्तनम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन बनाये। बिहार की ओर से विजय भारती ने 26 गेंदोन में एक चौका व दो छक्कों की मदद से 24, कुणाल दवास ने 40 गेंदों में छह चौकों की मदद से 45 रन, राजेश सिंह ने 25 गेंदों में तीन चौकों व 1 छक्का की मदद से 31, अशफान खान ने 14 रन, सरफराज अशरफ ने 0, बाबुल कुमार ने 3, आशुतोष अमन ने 1, हर्ष विक्रम सिंह ने नाबाद 1 रन बनाये। लुकमान ने 16 रन देकर 3, कुणाल पांड्या ने 21 रन देकर 1, स्वप्निल सिंह ने 16 रन देकर 2, रिषि ने 22 रन देकर एक विकेट चटकाये।
जवाब में बड़ौदा ने केदार देवधर (नाबाद 64 रन) और आदित्य (नाबाद 55 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 12.3 ओवर में बिना विकेट खोए 125 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।