पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित आठवीं सबुज तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने एसकेपुरी क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
आज खेले गए इस मुकाबले में एसके पुरी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना बैटिंग के कारण 51 रन पर आउट हो पवेलियन लौट गई। कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सका। श्रीमान् अतिरिक्त ने सर्वाधिक 25 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया। चंदन ने 8 और करण ने 6 रन बनाये। सीएपी के जिराल ने 6 रन देकर 3 विकेट लिये। लावन्या, अमन गुप्ता और रितेश ने दो-दो विकेट क्रमश: 11 व 6 और 3 रन देकर लिये।
जवाब में बैटिंग करने उतरे क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के बल्लेबाजों ने मात्र 4.2 ओवर में दो विकेट पर 52 रन बना कर अपनी टीम को 8 विकेट से विजयी बना दिया। अश्विनी ने 13 व अमन गुप्ता ने 12 रन बनाये। श्रीमान् अतिरिक्त ने 20 रन का योगदान किया। विजेता टीम के गेंदबाज जिराल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिकेट कोच संतोष कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एसके पुरी क्रिकेट एकेडमी : 17.5 ओवर में 51 रन पर ऑल आउट चंदन 8, करण 6 रन, अतिरिक्त 25 रन, जिराल 3/6, लवन्या 2/11, अमन गुप्ता 2/6, रितेश 2/3, सचिन 1/5
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 4.2 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन अश्विनी 13 रन, अमन गुप्ता 12 रन अतिरिक्त 20, प्रिंस 2/21