पटना। पटना समहरणालय में खेल कोटे के अंतर्गत नवनियुक्त पीयूष डी गांधी ने ब्रजदेव प्रसाद राय 68वीं बिहार राज्य टेबुल टेनिस चैंपियनशिप का पुरुष एकल फाइनल में एजी ऑफिस में कार्यरत किशन राज को 11-8, 11-7, 11-6, 11-9 से पराजित कर इस खिताब पर पांचवीं बार कब्जा जमाया।
बिहार टेबुल टेनिस संघ के सचिव मुकेश राय के अनुसार पुरुष एकल सेमीफाइनल में पीयूष डी गांधी ने पटना के हीं योगेश माथुरी को 11-9, 11-7, 9-11, 11-7, 11-5 से हराया जबकि क्वार्टरफाइनल में इस चैंपियनशिप के दो खिताब जीतने वाले कुमार हर्षित को पीयूष डी गांधी ने हराया। पीयूष ने यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला 11-6, 11-7, 11-8, 11-7 से जीता।
किशन राज ने सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर के आदित्य को 11-7, 11-9, 9-11, 11-6, 11-8 से हराया। क्वार्टरफाइनल में किशन राज ने नवैदुर रहमान को 11-7, 14-12, 11-6, 9-11, 11-9 से हराया।
श्री राय के अनुसार पूर्व राज्य चैंपियन सोमनाथ राय को क्वार्टरफाइनल में योगेश माथुरी ने हराया। योगेश ने यह क्वार्टरफाइनल मैच 11-7, 11-6, 11-8, 6-11, 11-4 से जीता। आदित्य (मुजफ्फरपुर) ने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में लेख राज को 11-8, 11-6, 11-9, 9-11, 11-9 से हराया। श्री राय ने पांचवीं बार राज्य पुरुष एकल चैंपियन बनने पर पीयूष डी गांधी को बधाई दिया।