जहानाबाद। जहानाबाद जिला के मकदुमपुर के गांधी मैदान में खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में संतोष कुमार ने दोहरा शतक जमाया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए किरण क्रिकेट एकेडमी ने संतोष कुमार (नाबाद 218 रन, 87 गेंद) की धुआंधार बैटिंग की बदौलत 40 ओवर में 371 रन बनाये। पंकज कुमार ने 19 और रणधीर कुमार ने 28 रन बनाये। राजकमल ने 5, पंकज ने 2 और अंकुर ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में मकदुमपुर क्रिकेट एकेडमी की टीम 196 रनों पर ऑल आउट हो गई। रौशन ने 52, प्रभात ने 42, अमित ने 18 रन बनाये। मनजीत राजा ने 2 और अमन ने दो विकेट चटकाये।