गोपालगंज। गोपालगंज जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में भोरे और गोलू क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। गोलू क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवरों में 228 रन बनाये। नीरज कुमार ने 47 और कप्तान राहुल गिरी ने 35 रन बनाये। भोरे की ओर से सुजीत चौहान ने 4 और ऋषि ने 4 विकेट चटकाये।
जवाब में भोरे की टीम 63 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान आशीष कुमार ने सर्वाधिक 28, इमरान अंसारी ने 22 रन बनाये। गोलू क्रिकेट एकेडमी की ओर अमरेश कुमार ने चार और कप्तान राहुल गिरी ने 3 विकेट प्राप्त किया। गोलू क्रिकेट एकेडमी की टीम 165 रनों से जीत हासिल की।
52
previous post