बिहारशरीफ। नालंदा जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में जिला फुटबॉल लीग का शानदार आगाज रविवार से सोगरा हाईस्कूल मैदान पर हुआ। इस मैच में यंग ब्वॉयज क्लब ने त्रिपोलिया गोयल क्लब को 2-1 से पराजित किया।
मुख्य अतिथि के रुप में नालंदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार जी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन से खिलाड़ियों और जिला फुटबॉल संघ के लिए जो भी सहयोग हो सकेगा करने के लिए कहा।
मैच मे हॉफ टाईम से पहले यंग ब्वॉयज क्लब के श्याम ने 27वें मिनट में पहला गोल किया और हॉफ टाइम तक 1-0 से टीम आगे रही। हॉफ टाइम के बाद दूसरे हॉफ में यंग ब्वॉयज क्लब की ओर से विक्की कुमार ने मैच के 63वें मिनट में अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। त्रिपोलिया गोयल क्लब की ओर से मैच के 75वें मिनट में आदिल ने गोल करके मैच 2-1 कर दिया।
उसके बाद बचे समय में बहुत प्रयास के बाद भी कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और ये मैच यंग ब्वॉयज क्लब ने 2-1 से जीत लिया।
इस मैच की खासियत यह रही कि दोनो लाइंसमैन के रूप लड़कियां कल्याणी बनर्जी तथा मधुलता कुमार थीं। मैच रेफरी के रुप में अनुप कुमार (जहानाबाद) थे। मैच के दौरान सचिव वसीम अहमद, संयुक्त सचिव मो अरसद जेन, आयोजन प्रभारी रामेश राम और सहयोगी उपस्थित थे।