पटना। पटना जिला के मसौढ़ी बाजार के डीएन कॉलेज पर चल रहे प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल अंडर-14 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी और त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
वाई.सी.सी स्पोट्र्स एकेडमी (पटना) ने त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट, त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी ने पीएमसीएच को 54 रनों से हराया।
पहले मैच में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी (छपरा) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाये। आदित्य राज ने 65, कृष्णा माही ने 40 रन बनाये। बंटी ने 36 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 24.1 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बना कर मैच जीत लिया। कुमार शुभम ने 50 और मोहम्मद याकूब ने 48 रन बनाये। शुभम समदर्शी ने 29 रन देकर एक विकेट चटकाये। बंटी कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी (छपरा) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी (छपरा) ने 16.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। कन्हैया ने 26 रन और शुभम समदीर्श ने 21 रन बनाये। अनिकेत ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाये। जवाब में पीएमसीएच क्रिकेट एकेडमी (पटना) की टीम 14.1 ओवर में 99 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुमित राज ने 24 रन और हर्ष कुमार ने 16 रन बनाये। शुभम समदर्शी ने 29 रन 1 विकेट चटकाये। शुभम समदर्शी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।