पटना। साइक्लििंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा राजधानी के हार्डिंग रोड़ पर आयोजित की जा रही 11वी राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर रोड साइक्लििंग चैंपियनशिप के उद्घाटन मैच में प्रोफेशनल वर्ग के 30 किमी रेस में भभुआ के विकास कुमार सिंह प्रथम, पूर्णिया के युग केडिया द्वितीय एवं पटना के श्याम कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग सीनियर वर्ग के 15 किमी रैस में दरभंगा की रूपाली कुमारी प्रथम, पूर्णिया की ज्योति कुमारी दूसरे एवं पटना की मीरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि यूथ अंडर-11 के बालक वर्ग में प्रथम अरहम फतह, दूसरे स्थान पर कुंदन कुमार एवं तीसरे स्थान आयुष कुमार को प्राप्त किया।
इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यसभा सदस्य रामचंद्र प्रसाद सिंह ने गुब्बारा उड़ा कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद प्रो रणबीर नंदन, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद सचिदानंद राय, निक्की रोड़ियोंज, संध के अध्यक्ष नवल किशोर राय, सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह,उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य, कोषाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उपस्थित थे।