पटना। मोइनुल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में आयोजित रामानंद तिवारी मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट (Ramanand Tiwari Memorial Inter School Under-14 Cricket Tournament) में आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में युवराज क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोटपर्स फाउंडेशन (Sardar Patel Sports Foundation) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में आज टॉस जीत बसावन पार्क की टीम पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर खेलने के वाबजूद 61 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में बैटिंग करने उतरे युवराज क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को मात्र तीन विकेट खोकर 11.1 ओवर में 62 रन बना कर अपनी टीम सात विकेट से विजयी बनाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया। विजेता टीम के गेंदबाज लक्की को 11 रन पर चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर यतेंद्र कुमार व राजू कुमार ने दिया।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 18 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट सुशील 15 रन, अतिरिक्त 20 रन, लक्की 4/11, अमन 2/18, आयुष 1/2, आदित्य 1/10, सौरभ 1/10, रन आउट-1
युवराज क्रिकेट एकेडमी : 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 62 रन, युवराज 25 रन, अतिरिक्त 18 रन, सूरज 1/8, हिमांशु 1/16, आयुष 1/10