पटना। बैरिया स्थित दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुरू इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में इशिता गुप्ता, अदिति भारती (अंडर-15), मोहित और रोहित (अंडर-15), साना कुमारी और पल्लवी (अंडर-13), यश कश्यप और आयुष (अंडर-13), लवन्या और शानवी (अंडर-11), श्रेयांश और सारस राज (अंडर-11) ने जीत हासिल की।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कल्पना ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।