पटना, 29 जनवरी। लखीसराय के केआरके हाई स्कूल ग्राउंड पर आयोजित चल रही 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पटना, बेगसूराय, बक्सर और मेजबान लखीसराय ने अपनी जगह पक्की कर ली है। राज्य के विभिन्न जिलों से आई 16 टीमों के बीच खेले गए दूसरे दौर के मुकाबलों में तेज रेड, सटीक डिफेंस और आखिरी पलों तक चले संघर्ष ने दर्शकों को खूब बांधे रखा।
मेजबान टीम लखीसराय ने मैट कोर्ट-1 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सहरसा को 34–15 अंकों से पराजित किया। वहीं बेगूसराय की टीम ने कटिहार को कड़े मुकाबले में 45–38 से हराया। बक्सर ने दमदार खेल दिखाते हुए रोहतास को 56–37 के अंतर से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला पटना और भोजपुर के बीच रहा, जिसमें पटना ने भोजपुर को 56–40 अंकों से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई।

लखीसराय जिला कबड्डी संघ के संरक्षक सह आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि लखीसराय, बेगूसराय, पटना और बक्सर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इससे पहले बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय, जिला कबड्डी संघ लखीसराय के चेयरमैन शंभू कुमार, सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद, सचिव राकेश कुमार, लखीसराय के एसडीओ प्रभाकर कुमार, एडीएसओ अतुल कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच की शुरुआत कराई और उनका उत्साह बढ़ाया।
शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच आयोजित होगा। इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ लखीसराय की ओर से सभी मुख्य अतिथियों, 30 ऑफिशियल्स, 15 सरकारी शिक्षकों, संघ पदाधिकारियों और पत्रकारों को टी-शर्ट भेंट की गई। साथ ही प्रतियोगिता से बाहर होने वाली 12 टीमों—रोहतास, भोजपुर, सारण, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, गया, नवादा और मुंगेर—को जर्सी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।