हाजीपुर, 29 जनवरी। वैशाली जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए दो मुकाबलों में रोमांच और उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीवाईसी क्लब ने प्रेसिडेंट इलेवन को 31 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में पातेपुर क्लब ने डीएनएस क्लब को 3 विकेट से पराजित किया।
बीवाईसी क्लब ने प्रेसिडेंट इलेवन को 31 रन से हराया
वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत बिहार क्रिकेट अकादमी, बिदुपुर में खेले गए मुकाबले में बीवाईसी क्लब ने प्रेसिडेंट इलेवन को 31 रन से शिकस्त दी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीवाईसी क्लब की शुरुआत खराब रही। अंकित (7) और मयंक (0) जल्दी आउट हो गए। मध्यक्रम में मणि (16), प्रियेश (17) और आकाश (37) ने पारी संभाली, लेकिन पूरी टीम 29 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।
प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से धर्मपाल ने 3 विकेट झटके, जबकि अभय को 2 और हर्षित, अभिषेक, आदित्य व आर्य को 1-1 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेसिडेंट इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर में ही तीन विकेट गिर गए। कप्तान आदित्य ने 58 रन की जुझारू पारी खेली, हिमांशु ने 11 रन जोड़े, लेकिन टीम 22 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई।
बीवाईसी क्लब की गेंदबाजी में आकाश ने 5 विकेट लिए, याकूब को 2 और चांद बाबू को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच: आकाश (बीवाईसी क्लब)

पातेपुर क्लब ने डीएनएस क्लब को 3 विकेट से हराया
दूसरे मुकाबले में, क्रिकेट एकेडमी ऑफ राजा 11, सराय में पातेपुर क्लब ने डीएनएस क्लब को 3 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएनएस क्लब 30 ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। शनि (24), अनिकेत (29) और रोहित (16) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया। पातेपुर क्लब की ओर से आदित्य ने 3 विकेट चटकाए, जबकि सचिन, राजेश, अंकित और अभिजीत को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पातेपुर क्लब को रुपेश (53) और अंकित (34) ने मजबूत शुरुआत दिलाई। मध्यक्रम लड़खड़ाया, लेकिन निचले क्रम में आयुष (18) और अभिजीत (8*) ने संयम दिखाते हुए टीम को 27 ओवर में 137/7 तक पहुंचाकर जीत दिलाई। डीएनएस क्लब की ओर से ऋषभ ने 4 विकेट, प्रिंस ने 2 और आर्य ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच: अंकित (पातेपुर क्लब)