अररिया, 29 जनवरी। फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अररिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग चैंपियनशिप (कांसम ट्रॉफी) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडस स्पोर्टिंग क्लब ‘बी’ को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और पूरे ठाठ से फाइनल में प्रवेश किया।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी की टीम फारबिसगंज के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम 22.1 ओवर में महज 67 रन पर सिमट गई। इंडस बी की ओर से अमन राज (17) और आनंद झा (10) ने कुछ देर संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके।

गेंदबाजी का जलवा
सेमीफाइनल के दबाव भरे मुकाबले में फारबिसगंज के गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों पर लगातार शिकंजा कसकर रखा। आर्यन राज ने घातक स्पेल डालते हुए 6 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं प्रेम कुमार ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
आसान लक्ष्य, बड़ी जीत
68 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। आदित्य राज (46 रन)* और हर्ष कुमार (15 रन)* ने महज 12.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टीम को जीत दिला दी और फाइनल का टिकट पक्का कर दिया।
मुख्य आकर्षण
मैन ऑफ द मैच: आर्यन राज (4 विकेट)
अंपायर: अश्विनी कुमार, अनामी शंकर
स्कोरर: अंकित कुमार
मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), सचिव राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष परवेज़ आलम, रविशंकर दास, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।