शिवहर, 29 जनवरी। आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्टार क्रिकेट क्लब ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए नटराज क्रिकेट क्लब को 86 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
स्टार क्रिकेट क्लब की सधी हुई बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 29.5 ओवर में 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से मनीष कुमार ने आक्रामक अंदाज में 23 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। विकेटकीपर अमन कुमार ने 40 गेंदों में 33 रन की अहम पारी खेली, जबकि प्रिंस सोनी ने 28 रन बनाए। इसके अलावा रौशन रॉय और गोविंद कुमार ने 22-22 रन जोड़कर टीम के स्कोर को मजबूती दी।
नटराज की गेंदबाजी में साहिल सिन्हा चमके
नटराज क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान साहिल सिन्हा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। नितेश ने भी 2 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नटराज की टीम बिखरी
193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नटराज क्रिकेट क्लब की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 106 रन पर सिमट गई। टीम के लिए आयुष कुमार आशु ने 48 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि प्रशांत पिक्कू ने 17 रन और साहिल सिन्हा ने 8 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज स्टार क्रिकेट क्लब की अनुशासित गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके।

स्टार क्लब की घातक गेंदबाजी
स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने पूरे मैच में दबाव बनाए रखा। राहुल कुमार, नितेश और अन्य गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालकर नटराज की रनचेज को पूरी तरह पटरी से उतार दिया।
मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार
शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मनीष कुमार (स्टार क्रिकेट क्लब) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अहम रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 3 ओवर में 2 विकेट भी हासिल किए। यह पुरस्कार शिवहर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार के हाथों प्रदान किया गया।
वहीं साहिल सिन्हा (नटराज क्रिकेट क्लब) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला।
अंपायरिंग और आगे का कार्यक्रम
मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी संजय पटेल और संजय श्रीवास्तव ने निभाई। इस जीत के साथ स्टार क्रिकेट क्लब ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि नटराज क्रिकेट क्लब का टूर्नामेंट सफर यहीं समाप्त हो गया। जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफाइनल एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब और ब्लॉक क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 1 फरवरी (रविवार) को आयोजित होगा।