भभुआ, 29 जनवरी। आरबीएस क्रिकेट क्लब ने कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरबीएस क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजन यूथ क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन यूथ क्रिकेट क्लब की टीम विनिश की घातक गेंदबाजी के सामने 29.4 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से मनीष ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 68 रन बनाए। कप्तान वसीम अख्तर ने 39 रन, संदीप ने 24 रन और सुधांशु रंजन ने 18 रनों का योगदान दिया। आरबीएस की ओर से विनिश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि यथार्थ ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा आशिष और आबिद को 1-1 सफलता मिली।

186 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरबीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार मिश्रण दिखाया। टीम ने 28.1 ओवर में मात्र 3 विकेट गंवाकर 187 रन बनाते हुए मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। जीत में आशिष कुमार ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 91 रन बनाए, जबकि गुंजन ने नाबाद 54 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। रुद्र ने भी 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। विजन युथ की ओर से अंकित कुमार को 2 विकेट और वसीम अख्तर को 1 विकेट मिला।
फाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए विनिश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सिद्धार्थ कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब देवेंद्र और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का सम्मान कृष राज को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आनंद कुमार सिंह ‘मन्नू’, संजय सिंह प्रेमी, आजाद खान, अजय कुमार सिंह, विशेष श्रीवास्तव और संजय कुमार सहित कई खेलप्रेमी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।