बेतिया, 28 जनवरी। पश्चिमी चंपारण सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में बुधवार यानी 28 जनवरी को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब और द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
सर्विस क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब
दिन के पहले मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब और इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे। टॉस जीतकर सर्विस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन उनकी पूरी टीम 29 ओवर में मात्र 98 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से हर्षवर्धन ने 41 गेंदों पर 32 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने सर्विस क्लब के बल्लेबाज टिक नहीं सके। औरंगज़ेब ने 7 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं अनुज ने 7 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। साहिल ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 6.5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी 11 स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने 17.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में संदीप ने 47 गेंदों पर 27 रन बनाए, अंकुर ने 35 गेंदों पर 22 रन जोड़े, जबकि साहिल ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 26 रन बनाकर जीत आसान कर दी। सर्विस क्रिकेट क्लब की ओर से पवन ने 1.4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए साहिल राजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एसवाई क्रिकेट क्लब बनाम द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब
दिन का दूसरा मुकाबला एसवाई क्रिकेट क्लब और द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसवाई क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनकी टीम 33 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। प्रियांशु ने 54 गेंदों पर 25 रनों की सबसे अहम पारी खेली।
द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की ओर से मासूम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि राहुल ने 5 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और मैच आसानी से जीत लिया। आयुष ने 27 गेंदों पर तेज़तर्रार 45 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एसवाई क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मासूम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।