आरा, 28 जनवरी। स्थानीय एचडी जैन कॉलेज मैदान पर चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में सीएबी ने एवेंजर्स क्रिकेट क्लब को 25 रन से मात दी।
टॉस जीतकर एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 195 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सुशील कुमार सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन बनाए और पारी को मजबूती दी।
उनके अलावा आर्यन कुमार ने 32 रन तथा कुंदन राज ने 27 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। एवेंजर्स की ओर से गेंदबाजी में निहाल कौशल, विकास कुमार और बादल कुमार ने 2-2 विकेट लेकर टीम को शुरुआती झटके दिए।
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर्स क्रिकेट क्लब की टीम 28 ओवर में 169 रनों पर ही सिमट गई। बल्लेबाजी में एमडी सौलत ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि सक्षम कुमार ने 26 रनों की पारी खेली। सीएबी की ओर से गेंदबाजी में अमर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं कुंदन राज और सचिन कुमार ने 2-2 विकेट लेकर जीत की राह आसान की।
इस मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सुशील कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें सुनीत सिन्हा द्वारा टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
मैच के दौरान सुनीत सिन्हा, अजय कुमार तिवारी उर्फ मुनमुन तिवारी, अवध कृष्ण शर्मा, राकेश हलचल और अरविंद कुमार चौधरी की उपस्थिति रही। अंपायर पीयूष कुमार और ऋषभ कुमार तथा स्कोरर प्रिंस पाल ने मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।