आरा, 28 जनवरी। स्थानीय महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब ने लिटिल चैंप क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया।
लिटिल चैंप क्रिकेट क्लब की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल चैंप क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन मध्यक्रम में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
टीम की ओर से आयुष कुमार ने 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा विवेक सिंह ने 24, आरुष तिवारी ने 12, करण कुमार ने 11 रन बनाये।
एक्स्ट्रीम इलेवन की ओर की ओर से अजित कुमार और समरेश कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अहम विकेट झटके। समरेश कुमार सिंह ने 32 रन देकर 3, अजीत ने 41 रन देकर 2, विनीत कुमार ने 17 रन देकर 2 और अरुण कुमार ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब की जीत
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक्सट्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब की शुरुआत लड़खड़ाई। शुरुआत के दो विकेट चटकाये। पर सलामी बल्लेबाज प्रकाश ने एक छोर संभाला जिसे बिपुल, चंदन और अजीत कुमार का साथ मिला और टीम ने पांच विकेट खोकर 24.2 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। लिटिल चैंप क्रिकेट क्लब की ओर से कुमार सौरभ ने 18 रन देकर 2, अतीश कुमार यादव, नैतिक और अवनीश ने 1-1 चटकाये।