भागलपुर, 28 जनवरी। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही भागलपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार यानी 28 जनवरी को खेले गए मैच में यूथ कॉर्नर क्रिकेट क्लब और हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें यूथ कॉर्नर ने 126 रन की शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ कार्नर क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 289 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से राकेश गुप्ता ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा बासुकीनाथ ने 52 रन और अमन सिंह राजपूत ने 51 रनों का उपयोगी योगदान दिया। हिन्दुस्तान क्लब की ओर से गेंदबाजी में आनंद मिश्रा ने 3 विकेट, जबकि वीरू सिंह और बृज ने 2–2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में आ गई और 35 ओवर में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से वीरू सिंह ने 52 रन, अमरजीत ने 35 रन और राहुल द्रविड़ ने 30 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सके। यूथ कार्नर की गेंदबाजी में सचिन राय, कुणाल पीयूष और सादिक सिद्धि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2–2 विकेट चटकाए।
इस तरह यूथ कार्नर क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 126 रनों से अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राकेश गुप्ता को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्रदान किया गया।
कल का मुकाबला:
29 जनवरी (गुरुवार) को भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम बराहपुरा क्रिकेट क्लब।
रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 8:30 बजे।