भभुआ, 28 जनवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति कैमूर जिला सब-जूनियर क्रिकेट लीग का खिताब भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने जीता। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय दीव क्रिकेट क्लब ने ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी में ट्रॉफी फाइटर लड़खड़ाई
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब की टीम भारतीय दीव की अनुशासित गेंदबाजी के सामने 16.4 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से विकास कुमार ने 17 रन बनाए, जबकि नीतिन राज, भव्य पाराशर और प्रिंस कुमार ने 12-12 रनों का योगदान दिया।
भारतीय दीव के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय दीव क्रिकेट क्लब की ओर से सूर्यदेव और ओम यादव ने 2-2 विकेट झटके। वहीं पीयूष, प्रांजल और रुद्रप्रताप को 1-1 विकेट मिला। शेष बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
लक्ष्य का आसान पीछा, भारतीय दीव बना चैंपियन
90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय दीव क्रिकेट क्लब की टीम ने 17.5 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 91 रन बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। विवेक कुमार ने 36 रन की अहम पारी खेली, जबकि ओम यादव 35 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रॉफी फाइटर की ओर से प्रिंस कुमार ने 2 विकेट लिए।
ओम यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच
फाइनल में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ओम यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: ईशान मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: विक्रांत कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: सूर्यदेव का पुरस्कार प्रदान किया गया।
गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी
मैच के दौरान संजय सिंह प्रेमी, अजय कुमार सिंह, अमित कुमार, संजय कुमार, विशाल दास, राहुल चौबे, रविशंकर वर्मा, इंद्रजीत वर्मा और योगेंद्र यादव सहित कई खेल प्रेमी व पदाधिकारी मौजूद रहे।