बेतिया, 27 जनवरी। पश्चिमी चंपारण सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज खेले गए दो मुकाबलों में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मैच जीतकर अंक तालिका में मजबूती हासिल की।
पहले मुकाबले में अरुण क्रिकेट क्लब और द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे, जिसमें द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट रहते जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुण क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 22 ओवर में मात्र 62 रन पर ऑलआउट हो गई। अरुण की ओर से विनय ने 26 गेंदों पर 21 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में मासूम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि राहुल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। अरुण क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अजित ने 5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि अंश ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस मुकाबले में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मासूम राजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा मुकाबला पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब और एस पी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब ने 100 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रानू ने 62 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली, जबकि परसन ने 68 गेंदों पर 45 रन का योगदान दिया। एस पी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में नीरज ने 6 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए और विश्वास ने 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके।
200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस पी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 100 रन पर सिमट गई। पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने एस पी की बल्लेबाजी टिक नहीं सकी। पुलिस लाइन की ओर से अनुराग ने 7 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि विक्रांत ने 5 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। एस पी क्रिकेट क्लब की ओर से अनमोल ने 37 गेंदों पर 35 रन बनाए। इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी और टीम की जीत में अहम योगदान के लिए रानू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।