मधुबनी, 27 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित मधुबनी जिला लीग सत्र 2025–26 के अंतर्गत आज मकसूदा मैदान पर खेले गए मुकाबले में टाउन श्री राम एकेडमी, मधुबनी ने डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल को 4 विकेट से पराजित किया। यह मैच 30–30 ओवरों का खेला गया, जिसमें निर्णायक के रूप में प्रफुल्ल और संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे।
टॉस जीतकर डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम 20.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में मुकेश ने 18 रन, आयुष ने 16 रन, जबकि अनीश और अरमान ने 12–12 रनों का योगदान दिया। श्री राम एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में संजीत ने 3 विकेट झटके, वहीं अरविंद और रोहित को 2–2 विकेट मिले तथा देवेंद्र ने 1 विकेट हासिल किया।
104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री राम एकेडमी, मधुबनी की टीम ने 15.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में निशांत की 45 रनों की शानदार पारी अहम रही, जबकि आदित्य ने 29 रन और गोविंद ने 8 रन बनाए। डायमंड रेड की ओर से गेंदबाजी में आयुष ने 4 विकेट और सत्या प्रकाश ने 1 विकेट लिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए श्री राम एकेडमी के बल्लेबाज निशांत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार निर्णायक संजीव कुमार सिंह के हाथों प्रदान किया गया। मधुबनी जिला लीग के तहत अगला मुकाबला कल नन्हे क्रिकेट एकेडमी रेड, मधुबनी और क्रिक एरा एकेडमी, मधुबनी के बीच खेला जाएगा।