पटना, 26 जनवरी। बिहार के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल को गति मिली है। खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह के नेतृत्व में वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के सहयोग से बिहार में विश्वस्तरीय स्विमिंग अकादमी की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।
ताशकंद में हुई उच्च-स्तरीय ऐतिहासिक बैठक
ताशकंद में आयोजित Olympic Council of Asia (OCA) की वार्षिक महासभा (AGM) के अवसर पर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण खेल शंकरण एवं खेल विभाग के सचिव महेन्द्र कुमार के साथ OCA के महानिदेशक Captain Husain से महत्वपूर्ण बैठक की।
उल्लेखनीय है कि कैप्टन हुसैन ही World Aquatics Federation (पूर्व वर्ल्ड स्विमिंग फेडरेशन) के अध्यक्ष भी हैं।
तैयब इकराम की अहम भूमिका
इस बैठक को सफल बनाने में Tayyab Ikram, इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष, की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। उन्होंने बिहार प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय खेल नेतृत्व के बीच संवाद को सुगम बनाया।
MoU की दिशा में बढ़ा सहयोग
बैठक के सकारात्मक परिणामस्वरूप बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, भारतीय स्विमिंग फेडरेशन, राष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन और वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के बीच सहयोग पर सैद्धांतिक सहमति बनी। इस सहयोग को जल्द ही एक औपचारिक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के रूप में रूपांतरित किया जाएगा, जिसमें स्पष्ट रोडमैप और कार्यप्रणाली तय होगी।
शिक्षा और खेल के समन्वय पर विशेष जोर
वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष कैप्टन हुसैन ने शिक्षा और खेल के समन्वय पर बल देते हुए कहा कि एथलीटों के समग्र विकास के लिए खेल के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अनिवार्य है। प्रस्तावित स्विमिंग डेवलपमेंट एकेडमी और ग्रासरूट स्विमिंग स्कूलों में हॉस्टल सुविधा के साथ अच्छे शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ाव सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर
इस पहल के तहत बिहार की नेशनल चैंपियन माही श्वेत राज को बेहतर प्रशिक्षण के लिए वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के सहयोग से विदेश भेजा जाएगा।
अन्य अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भी सकारात्मक चर्चा
इस दौरे के दौरान वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष Mohammed Jalood, एशियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष Mohammed Yousuf तथा Indian Olympic Association की अध्यक्ष P. T. Usha के साथ भी विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।
बिहार के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
कुल मिलाकर यह बैठक बिहार में स्विमिंग और एक्वेटिक खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुड़े मजबूत इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुई है।