Wednesday, January 28, 2026
Home बिहारअन्य शताब्दी पब्लिक तथा प्रिंसेस वैली स्कूल ने जीता गया जी सब जूनियर खो-खो का खिताब

शताब्दी पब्लिक तथा प्रिंसेस वैली स्कूल ने जीता गया जी सब जूनियर खो-खो का खिताब

विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी से किया गया सम्मानित

by Khel Dhaba
0 comment

गया जी, 26 जनवरी। Kho Kho Association of Gaya Ji के तत्वावधान में 24 से 25 जनवरी 2026 तक गया कॉलेज परिसर में आयोजित सब जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो प्रतियोगिता का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक और बालिका वर्ग के फाइनल मैच खेले गए।

बालक वर्ग का खिताब शताब्दी पब्लिक स्कूल के नाम

खो-खो एसोसिएशन ऑफ गया जी के प्रभारी सचिव अजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में Shatabdi Public School ने Chanakya International School को कड़े मुकाबले में 5 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में प्रिंसेस वैली स्कूल बनी विजेता

बालिका वर्ग में 5 विद्यालयों की टीमों के बीच राउंड-रॉबिन पद्धति से मुकाबले खेले गए। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली Princess Valley School और Bodhi Tree School Bodhgaya के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें प्रिंसेस वैली स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी से किया गया सम्मानित

सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिन्हा (सेवानिवृत्त एडीजी, खुफिया विभाग), राजेंद्र कुमार वर्मा (सचिव, वॉलीबॉल गया जिला) तथा अनूप कुमार (डायरेक्टर, चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल) द्वारा मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे गया जी का प्रतिनिधित्व

जिला सचिव अजीत कुमार सिंह के अनुसार इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मुंगेर में आयोजित सब जूनियर स्टेट खो-खो चैंपियनशिप में गया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

निर्णायक व आयोजन टीम की सराहनीय भूमिका

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजन संयोजक विनय कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
मैच निर्णायक की भूमिका में निखिल कुमार, ऋषभ कुमार, रवि कुमार, आर.के. गुर्दा, आनंद कुमार (खेल प्रशिक्षक) एवं विवेकानंद जी (सीनियर खेल प्रशिक्षक) मौजूद रहे।

प्रमुख मैच परिणाम

प्रिंसेस वैली स्कूल ने बोधी ट्री स्कूल को 5 अंकों से हराया (फाइनल)
प्रिंसेस वैली स्कूल ने बुल पब्लिक स्कूल को 6 अंकों से हराया
बोधी ट्री स्कूल ने बुल पब्लिक स्कूल को 2 अंकों से हराया
बुल पब्लिक स्कूल ने कृष्ण मेमोरियल स्कूल को 6 अंकों से हराया
रिलायंस क्लब ने कृष्ण मेमोरियल स्कूल को 7 अंकों से हराया

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights