अररिया, 25 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज के मैदान पर चल रही अररिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकादमी येलो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एम्बिशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट को एकतरफा मुकाबले में 129 रनों से करारी शिकस्त दी। घातक गेंदबाजी के लिए अभिजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए येलो की टीम ने 29.3 ओवर में 243 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
अदनान अंजुम ने 47 गेंदों में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा पार्थ दिव्यांशु (30 रन) और सुजल राज (28 रन) ने भी अहम योगदान दिया। एम्बिशन क्रिकेट क्लब की ओर से लकी एक्वेडास ने 3 विकेट, जबकि पठान गुलजार और सम्राट रॉय ने 2-2 विकेट झटके।
गेंदबाजों के आगे पस्त हुई जोकीहाट की टीम
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम्बिशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 20.4 ओवर में मात्र 114 रनों पर सिमट गई। वसीम अकरम (26), आरजू (23) और इमरान बाबू (19) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका।
अभिजीत कुमार का कहर
डीसीए येलो के अभिजीत कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट झटके।
पार्थ दिव्यांशु और साहिल कुमार ने 2-2 विकेट लेकर जीत को आसान बना दिया।
मैच का संक्षिप्त विवरण
डीसीए येलो: 243/10 (29.3 ओवर)
एम्बिशन क्रिकेट क्लब: 114/10 (20.4 ओवर)
परिणाम: डीसीए येलो 129 रनों से विजयी
मैन ऑफ द मैच: अभिजीत कुमार
अंपायर: अनामिशंकर, अश्विनी कुमार
स्कोरर: अंकित कुमार
इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, मनोज बडेडिया, ओम प्रकाश जयसवाल, सुनील सिन्हा, महोतसीम जुबैरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।