पटना, 25 जनवरी। पीयूष कुमार सिंह (नाबाद 216 रन) और राघवेंद्र प्रताप सिंह (नाबाद 90 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में बिहार अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
बिहार ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 505 रन बना लिया है और उसकी मणिपुर पर कुल बढ़त 763 रन की हो गई। राघवेंद्र प्रताप को अपना शतक पूरा करने के लिए पांचवें दिन का इंतजार करना होगा।
पीयूष कुमार सिंह का यादगार दोहरा शतक
बिहार की दूसरी पारी में इस सीजन में पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेले रहे पीयूष कुमार सिंह ने शानदार धैर्य और तकनीक का परिचय देते हुए नाबाद 216 रन बनाए। उन्होंने 316 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके लगाए और लंबे समय तक क्रीज पर टिककर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
अन्य बल्लेबाजों का अहम योगदान
पीयूष के अलावा खालिद ने 81 रनों की उपयोगी पारी खेली। राघवेंद्र प्रताप 90 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि बिपिन सौरभ ने 52 रन जोड़कर मध्यक्रम को मजबूती प्रदान की।
पहली पारी में भी बिहार का दबदबा
इससे पहले मणिपुर की टीम पहली पारी में 264 रन पर सिमट गई थी। जवाब में बिहार ने पहली पारी में 522 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की थी। दोनों पारियों में बिहार के बल्लेबाजों ने अनुशासित और निरंतर प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को दबाव में रखा।
मैच बिहार के पक्ष में
चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मुकाबला पूरी तरह बिहार के पक्ष में नजर आ रहा है। अब अंतिम दिन बिहार की नजरें प्रभावी रणनीति के साथ मैच को जल्द समाप्त कर घरेलू मैदान पर खिताबी जीत दर्ज करने पर होंगी।