मोतिहारी, 25 जनवरी। पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सत्यदेव प्रसाद चौधरी स्मृति सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग (ग्रुप ए) का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें नेहरू क्रिकेट एकेडमी ने रक्सौल क्रिकेट एकेडमी रेड को एक विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
रक्सौल क्रिकेट एकेडमी रेड की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रक्सौल क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम 15 ओवर में मात्र 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से गौहर अंसारी ने 19 रन का योगदान दिया। नेहरू क्रिकेट एकेडमी के हिमांशु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाकर रक्सौल की पारी को समेट दिया।
नेहरू क्रिकेट एकेडमी की संघर्षपूर्ण जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेहरू क्रिकेट एकेडमी की टीम ने कड़े मुकाबले में एक विकेट से जीत हासिल की। बल्लेबाजी में रिशु राज ने 23 रन की अहम पारी खेली। रक्सौल की ओर से गेंदबाजी में गौहर अंसारी ने 5 विकेट, जबकि रवि गिरी ने 2 विकेट लिए, लेकिन टीम जीत से चूक गई।
पुरस्कार, अंपायर और आयोजन
मैच में अंपायर की भूमिका कुमार राज और तैयब हुसैन ने निभाई। शानदार प्रदर्शन के लिए नेहरू क्रिकेट एकेडमी के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरीय खिलाड़ी मोहम्मद आलम के हाथों प्रदान किया गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के प्रायोजक एम एस स्पोर्ट्स अरेराज रहे।
मौजूद रहे गणमान्य लोग
इस अवसर पर प्रभाकर जायसवाल, बसंत कुमार, अमित कुमार सेन, विजय कुमार, रितेश श्रीवास्तव, रवि कुमार चुटुन, अय्याज अहमद, रवि राज, संत कुमार, सुबोध कुमार और विश्वनाथ प्रसाद सहित कई खेलप्रेमी व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसकी जानकारी लीग संयोजक मधुरेन्द्र सिंह ने मीडिया को दी।