बेतिया, 25 जनवरी। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में 25 जनवरी यानी रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में एकतरफा नतीजे देखने को मिले। पहले मैच में अर्जुन क्रिकेट क्लब ने बेतिया क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब ने भारती क्रिकेट क्लब को बड़े अंतर से पराजित किया।
बेतिया क्रिकेट क्लब बनाम अर्जुन क्रिकेट क्लब
पहला मुकाबला बेतिया क्रिकेट क्लब और अर्जुन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बेतिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम सिर्फ 29 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्जुन क्रिकेट क्लब की ओर से गयासुद्दीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि प्रभात ने 4 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अर्जुन क्रिकेट क्लब की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए केवल 1 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। आशीष ने 16 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी के लिए गयासुद्दीन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब बनाम भारती क्रिकेट क्लब
दूसरा मुकाबला महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब और भारती क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 40 ओवर में 264 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। श्रेयांश ने 68 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अंशु ने 79 गेंदों पर 89 रन नाबाद बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
जवाब में महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब की धारदार गेंदबाजी के सामने भारती क्रिकेट क्लब की टीम महज 44 रन पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में किशन ने 7 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं मौजिबुर ने 7 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अंशु को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।