अररिया, 24 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में खेले गए जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 33वें मुकाबले में इंडस स्पोर्टिंग क्लब ‘बी’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इमरान इलेवन को 4 विकेट से पराजित कर दिया। मुकाबला आख़िरी ओवरों तक बेहद रोमांचक बना रहा।
यशवर्धन की आतिशी पारी, फिर भी इमरान इलेवन को निराशा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी इमरान-11 की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशवर्धन दास ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए मात्र 64 गेंदों पर 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में आकर्षक स्ट्रोक्स की भरमार रही। अन्य बल्लेबाज़ों में शिवम कुमार ने 24 रन और कुमार सात्विक ने 22 रनों का योगदान दिया।
इंडस ‘बी’ के गेंदबाज़ों का अनुशासित प्रदर्शन
इमरान इलेवन को बड़े स्कोर तक पहुँचने से रोकने में इंडस ‘बी’ के गेंदबाज़ों ने अहम भूमिका निभाई। देव झा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 6 ओवर में मात्र 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। अमन कुमार ने 5 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अमन राज ने 6 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
उज्जवल, अंकित और राकेश ने दिलाई जीत
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडस स्पोर्टिंग क्लब ‘बी’ की टीम ने संयमित बल्लेबाज़ी का परिचय दिया। टीम ने 27.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत के नायक उज्जवल कुमार रहे, जिन्होंने 44 रनों की अहम पारी खेली। उनका अच्छा साथ अंकित आनंद और राकेश कुमार सिंह ने दिया, जिन्होंने क्रमशः 34-34 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया।
इमरान इलेवन के गेंदबाज़ों की कोशिश बेकार
लक्ष्य का बचाव करते हुए इमरान इलेवन के गेंदबाज़ों ने कड़ी मेहनत की। यशवर्धन दास ने गेंद से भी प्रभाव छोड़ा और 6 ओवर में 1 मेडन के साथ 26 रन देकर 2 विकेट लिए। अमित चौहान ने भी किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 39 रन देकर 2 विकेट झटके। शाहनवाज अंसारी को 1 सफलता मिली।
देव झा बने ‘मैन ऑफ द मैच’
शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए देव झा को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका फैज़ल हुसैन और तनवीर आलम ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में गौरव कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, मनीष कुमार मन्नू, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।