आरा, 24 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के तहत लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब और अवेंजर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला महाराजा कॉलेज के प्रांगण में खेला गया। मुकाबले में लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 रन से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी: लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।
टीम की ओर से अविनाश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन की पारी खेली। अवेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अंकित सिंह और अविनाश कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा: अवेंजर क्रिकेट क्लब
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष के बावजूद 170 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से कुणाल कुमार सिंह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। लिटिल चैंप्स की ओर से गेंदबाजी में अतिश कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम को दबाव में रखा।
मैच का परिणाम
लिटिल चैंप्स क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 21 रन से अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच
ऑल-राउंड प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए अतिश कुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उपस्थित गणमान्य व मैच अधिकारी
मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर संजय सिंह, मुखिया राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार एवं आकाश मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका रितिक और सागर ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में राजीव कुमार ने अहम योगदान दिया।