आरा, 24 जनवरी। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के तहत एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ब्लू और बिहिया क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच मुकाबला एच. डी. जैन कॉलेज, आरा में खेला गया। मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें बिहिया क्रिकेट क्लब ग्रीन ने शानदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी: बिहिया क्रिकेट क्लब ग्रीन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहिया क्रिकेट क्लब ग्रीन की टीम 27 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
टीम की ओर से आदित्य कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके अलावा उत्कर्ष कुमार ने 24 रन और शमशेर सिंह ने 22 रन का योगदान दिया। एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ब्लू की ओर से गेंदबाजी में निहाल कौशल और लव शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा: एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ब्लू
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर्स क्रिकेट क्लब ब्लू की टीम 26 ओवर में 109 रन पर सिमट गई।
बल्लेबाजी में रोहित कुमार ने सर्वाधिक 25 रन, देव ने 19 रन और बादल ने 16 रन बनाए।
बिहिया की ओर से गेंदबाजी में अर्जुन ने 4 विकेट, जबकि आदित्य कुमार गुप्ता ने 3 विकेट लेकर जीत की नींव रखी।
मैच का परिणाम
बिहिया क्रिकेट क्लब ग्रीन ने यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच
ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए आदित्य कुमार गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह सम्मान सुनित सिन्हा द्वारा टी-शर्ट भेंट कर दिया गया।
मौजूद गणमान्य व मैच अधिकारी
मैच के दौरान अजय कुमार तिवारी और अवध कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका पियूष एवं श्रीमन ने निभाई, जबकि स्कोरर प्रिंस पाल रहे। सभी ने मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम योगदान दिया।