हाजीपुर,23 जनवरजी। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित राजीव प्रताप मेमोरियल वैशाली जिला क्रिकेट लीग के तहत क्रिकेट अकादमी ऑफ राजा इलेवन के मैदान पर डीएनएस क्लब और वैशाली इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में डीएनएस क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वैशाली इलेवन को 69 रनों से पराजित किया।
टॉस जीतकर वैशाली इलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएनएस क्लब की टीम ने 29 ओवर में 167 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रिंस ने 15 रन, जबकि दूसरे ओपनर ने 21 रन बनाए। मध्यक्रम में आर्यन (33 रन) और रोहित यादव (17 रन) ने उपयोगी योगदान दिया।
गेंदबाजी में वैशाली इलेवन की ओर से अभिषेक ने 3 विकेट, रिशव और प्रसून ने 2-2 विकेट, जबकि विशाल और प्रशांत को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली इलेवन की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम 98 रन पर ऑलआउट हो गई। आदित्य (41 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
डीएनएस क्लब की ओर से रिशव ने 3 विकेट, आर्यन और गुल्ली ने 2-2 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए ऋषभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने पातेपुर को 171 रनों से दी करारी शिकस्त
बिहार क्रिकेट अकादमी बिदुपुर में खेले गए एकतरफा मुकाबले में कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने पातेपुर को 171 रनों से हराकर अपनी ताकत दिखाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन निषाद फाउंडेशन ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
सलामी बल्लेबाज अनमोल (47 रन) और अमन (18 रन) ने अच्छी शुरुआत दी। मध्यक्रम में अमर्त्य ने 86 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सोनू (62 रन) और मनीष (18 रन) ने स्कोर को मजबूती दी। पातेपुर की ओर से राजेश और सचिन ने 3-3 विकेट लेकर संघर्ष किया।
301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पातेपुर की टीम दबाव में बिखर गई और 129 रन पर ऑलआउट हो गई। कैप्टन निषाद फाउंडेशन की ओर से रंजन ने 4 विकेट झटके। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रंजन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।