बेगूसराय, 23 जनवरी। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। प्रतियोगिता के नौवें दिन खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय क्रिकेट क्लब और डंडारी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लीग का फाइनल मुकाबला 24 जनवरी 2026 को खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल: बेगूसराय क्रिकेट क्लब की 5 विकेट से जीत
ग्रीन पार्क, उलाव मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय क्रिकेट क्लब ने बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवरों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से गुलशन ने सर्वाधिक 35 रन, जबकि केपी ने 27 रन की पारी खेली।
बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में सौरव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट, जबकि हर्ष ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय क्रिकेट क्लब की टीम ने 22 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में हर्ष ने 35 रन और जयंत ने 22 रन का अहम योगदान दिया। ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में गुलशन और अमन को 2-2 विकेट मिले।
शानदार प्रदर्शन के लिए हर्ष वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश के हाथों प्रदान किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल: डंडारी क्रिकेट क्लब ने दिनकर क्रिकेट क्लब को 86 रन से हराया
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला फर्टिलाइज़र मैदान पर डंडारी क्रिकेट क्लब और दिनकर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डंडारी क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकेट खोकर 323 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष ब्राह्मण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों पर 139 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं दरोगा भारद्वाज ने 83 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। दिनकर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में हर्ष को 2 विकेट और धर्मवीर को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिनकर क्रिकेट क्लब की टीम 39 ओवरों में 237 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से हर्ष ने 69 रन और चंदन ने 54 रन की पारी खेली। डंडारी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आशीष बर्मन ने 4 विकेट, जबकि देवराज ने 2 विकेट झटके।
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आशीष ब्राह्मण को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल मुकाबला 24 जनवरी को
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने जानकारी दी कि अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला 24 जनवरी 2026 को बेगूसराय क्रिकेट क्लब और डंडारी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
क्रिकेट प्रेमियों को फाइनल मुकाबले में एक रोमांचक और कड़े संघर्ष की उम्मीद है।