पूर्णिया, 19 जनवरी। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित पूर्णिया जिला अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के मुकाबले में प्रेसिडेंट इलेवन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेक्रेटरी इलेवन को 107 रन से पराजित किया।
मुकाबले में प्रेसिडेंट इलेवन के कप्तान अहसान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। पारी की नींव राहुल और अहसान ने रखी। राहुल ने 104 गेंदों में 78 रन की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि कप्तान अहसान ने 71 गेंदों पर 61 रन जोड़े।
निचले क्रम में नशीम ने नाबाद रहते हुए 46 गेंदों पर 47 रन बनाकर स्कोर को मजबूती दी। शालिक ने 14 गेंदों पर 15 रन का योगदान दिया, वहीं अतिरिक्त रनों से टीम को 31 रन मिले। सेक्रेटरी इलेवन की ओर से गेंदबाजी में शोएब, अमृत और शाजादा ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि हर्ष को एक सफलता मिली।
266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेक्रेटरी इलेवन की टीम 39.2 ओवर में 158 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में असर ने 81 गेंदों पर 47 रन बनाए। अमानत ने 40 गेंदों पर 20 रन, अबू बकर ने 11 गेंदों पर 17 रन और युवराज ने 18 गेंदों पर 11 रन का योगदान दिया, लेकिन टीम बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
प्रेसिडेंट इलेवन की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। अमन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। सायौन को 2 विकेट मिले, जबकि नवाजिश और हमजान ने एक-एक विकेट लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले में निर्णायक की भूमिका रवि और विशाल ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी आनंद ने संभाली।