मधुबनी, 18 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ, मधुबनी (MDCA) द्वारा आयोजित मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2025–26 का भव्य उद्घाटन विद्यालय मैदान, नरार में किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर जयनगर, मोनिका जी सब इंस्पेक्टर, राकेश कुमार सिंह संयुक्त सचिव जिला संघ, जितेन्द्र सिंह मुखिया और आनंद मोहन सिंह ने संयुक्त रूप से लीग का शुभारंभ किया।
गणमान्य अतिथियों की रही उपस्थिति
उद्घाटन समारोह के दौरान मिहिर चंद्र झा, संजीव सिंह, मो. एहसान, जितेंद्र किशोर, आलोक तिवारी, शंकर मेहता, दुर्गेश सिंह, सुजीत जी, विजय गुप्ता, आशुतोष सिंह और अनिल कुमार भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और लीग के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं।
नन्हे क्रिकेट एकेडमी और टाउन क्रिकेट एकेडमी के बीच उद्घाटन मुकाबला
लीग का पहला मुकाबला नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी और टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी के बीच खेला गया। निर्णायकों के निर्णय के अनुसार मैच 30–30 ओवर का रखा गया, जिसमें विवेक कुमार झा और मुकेश कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नन्हे क्रिकेट एकेडमी ने बनाए 181 रन
टॉस जीतकर नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 181 रन बनाए। बल्लेबाजी में राधे कृष्णा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि माधव ने 17 रन तथा अमरजीत और अश्विनी ने 16–16 रनों का योगदान दिया।
टाउन क्रिकेट एकेडमी की सधी हुई गेंदबाजी
टाउन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में मनीष कुमार और आर्यन ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं प्रफुल्ल और गणेश को एक-एक सफलता मिली, जिससे नन्हे क्रिकेट एकेडमी की टीम 200 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टाउन क्रिकेट एकेडमी हुई ऑलआउट
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी की टीम 22.1 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में आर्यन ने शानदार 61 रन बनाए, जबकि मनीष कुमार ने 29 रनों की पारी खेली।
नन्हे क्रिकेट एकेडमी की घातक गेंदबाजी
नन्हे क्रिकेट एकेडमी की ओर से राधे कृष्णा, दीपक और अश्विनी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट हासिल किए और विरोधी टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचने से रोक दिया।
39 रन से नन्हे क्रिकेट एकेडमी की जीत
इस तरह नन्हे क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी ने टाउन क्रिकेट एकेडमी, मधुबनी को 39 रन से पराजित कर मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2025–26 में जीत के साथ शानदार शुरुआत की।
राधे कृष्णा बने मैन ऑफ द मैच
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए राधे कृष्णा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार संयुक्त सचिव MDCA राकेश कुमार सिंह के द्वारा प्रदान किया गया।
19 जनवरी को खेला जाने वाला मुकाबला
मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का अगला मुकाबला 19 जनवरी को FCC उमगांव और FCC रेड हरलाखी के बीच खेला जाएगा।