बिहारशरीफ, 12 जनवरी। स्थानीय एनसीए ग्राउंड पर चल रहे निर्मला देवी मेमोरियल नालंदा जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएपी ने नालंदा ए को 3 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर नालंदा ए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नालंदा ए ने 32.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाये। नालंदा ए की ओर से राज गुरु ने 22, विराट यादव ने 10,आर्यन राज ने 37, आदर्श कुमार ने 18, रौनक सिंह ने 23, आयुष्मान ने नाबाद 18 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 40 रन बने।
सीएपी की ओर से नितेश कुमार ने 26 रन देकर 5, अनिक कुमार ने 44 रन देकर 2, अयान राज ने 30 रन देकर 1 और रुद्रा राठौर ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सीएपी ने अयान राज (67 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत 33 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रजनीश कुमार यादव ने 19, शशांक राज ने 25 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 37 रन बने।
नालंदा ए की ओर से विद्यांत कुमार ने 2, आर्यन राज ने 1, रौनक सिंह ने 1 और आदर्श कुमार ने 1 विकेट चटकाये। नीतेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।