भभुआ, 12 जनवरी। प्लेयर ऑफ द मैच आदर्श (84 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर जूनियर विजय क्रिकेट एकेडमी कैमूर जिला सबजूनियर क्रिकेट लीग में पहली जीत दर्ज की। विजेता टीम की ओर से किशन कुमार ने भी 51 रन की पारी खेली।
कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित द मॉडर्न स्कूल से प्रायोजित क्रिकेटर नितिश पटेल स्मृति कैमूर जिला सब-जूनियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार यानी 12 जनवरी को खेले गए मुकाबले में विजन क्रिकेट एकेडमी ने आसान मुकाबले में कैमूर क्रिकेट एकेडमी को 66 रन से पराजित किया।
सुबह जूनियर विजन सीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में मात्र 2 विकेट खोकर 169 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया जिसमें आदर्श कश्यप ‘गोल्डी’ ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 60 गेंद में 84 रन और किशन कुमार ने 47 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कैमूर सीए की ओर से आयुष ने एकमात्र विकेट प्राप्त किया।
जवाब में कैमूर सीए की टीम 169 रनों के लक्ष्य को बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी और 16.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। कैमूर सीए की ओर से आर्यन ने 38 गेंद में 55 रन बनाये। विजन सीए की ओर से निलेश सिंह व मिहिर ने 2-2, अंकित,अभियांशु, दिव्यांश व निखिल ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
प्लेयर ऑफ द मैच आदर्श कश्यप ‘गोल्डी’, आर्यन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और निलेश सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी व बी.जी.कॉलेज के लेक्चरर संदीप पाण्डेय ने प्रदान किया।