नवी मुंबई, 11 जनवरी। सलामी बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को चार रन से शिकस्त दी। डिवाइन ने पहले बल्ले से तूफानी पारी खेली और फिर आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी कर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया।
गुजरात की लगातार दूसरी जीत
इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने दो मैचों में दूसरी जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
डिवाइन–गार्डनर की दमदार बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 209 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों में 95 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और सात चौके शामिल रहे। कप्तान एशलेग गार्डनर ने 26 गेंदों में 49 रन का अहम योगदान दिया। डिवाइन और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई।
नंदिनी शर्मा की ऐतिहासिक गेंदबाज़ी
दिल्ली की ओर से नंदिनी शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर पांच विकेट झटके। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने हैट्रिक सहित चार विकेट चटकाकर गुजरात की पारी को रोका।
लिजेल ली और वोलवार्ट की जुझारू कोशिश
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लिजेल ली (86) और लॉरा वोलवार्ट (77) की शानदार पारियों के दम पर कड़ा मुकाबला किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई, लेकिन टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी।
आखिरी ओवर में पलटा मैच
दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे और सात विकेट शेष थे, लेकिन सोफी डिवाइन ने दबाव में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए वोलवार्ट और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स को आउट कर गुजरात को यादगार जीत दिला दी।