पटना, 11 जनवरी। 20वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कुंदन शर्मा के शानदार 75 रन की बदौलत पटना ने मुगलसराय को 121 रनों से पराजित किया। यह मुकाबला ऐतिहासिक किला मैदान पर आयोजित हुआ।
उद्घाटन समारोह में भव्य शुरुआत
प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 11 बजे एडीएम अरुण कुमार सिंह और एसडीएम अविनाश कुमार द्वारा अतिथि खिलाड़ियों से परिचय और प्रतीकात्मक गेंद हिट करके की गई। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ और पिंटू सिंघानिया द्वारा आतिशबाजी का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में डॉक्टर तनवीर फरीदी, डॉ महेंद्र प्रसाद, सत्यदेव जी, नंद जी जायसवाल, संजय सिंह, इंद्र प्रताप सिंह, डॉ श्रवण तिवारी, राकेश राय, योगेश राय, प्रमोद पांडे, झब्बू राय, दीपक सिंह और सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।
पटना की दमदार बल्लेबाजी, 250 रन का विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना ने निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। कुंदन शर्मा ने 75 रन, कप्तान आकाश राज 53, आदित्य ने 46 नाबाद, और सूरज कश्यप ने 40 रन का योगदान दिया। मुगलसराय की तरफ से दीपक ने तीन विकेट लिए, जबकि पंकज, आदित्य, आरब और अतुल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मुगलसराय की टीम 129 रन पर ऑल आउट
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुगलसराय की पूरी टीम 20.2 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। चंद्रकांत ने 35, दीपक ने 31, विक्रम ने 21, उत्सव ने 16 और आदित्य ने 10 रन बनाए। पटना की तरफ से शशीम और आकाश राज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि आदर्श, प्रीतम, पवन, सूरज और हर्ष ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
मैन ऑफ द मैच कुंदन शर्मा
कुंदन शर्मा को शानदार 75 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्षद दीपक सिंह ने दिया। मैच का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर सुशांत ब्लास्टर टीम द्वारा किया गया। कमेंटेटर थे जितेंद्र प्रसाद, विक्की जायसवाल, अनुराग श्रीवास्तव। ऑनलाइन स्कोरिंग अमन फरीदी, ऑफलाइन स्कोरिंग रणधीर व आफताब आलम ने की। अंपायर राजेश यादव और संजीव कुमार तिवारी थे।
आयोजन समिति की ओर से निमतुल्लाह फरीदी, फरह अंसारी, संजय राय, पंकज वर्मा, शेखू फरीदी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोमवार का मैच: मोतिहारी बनाम पूर्व मध्य रेलवे दानापुर।