बेतिया, 8 जनवरी। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत गुरुवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने आरजी क्रिकेट क्लब नरकटियागंज को हराया जबकि दूसरे मैच में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने भारत क्रिकेट क्लब पर जीत दर्ज की।
पहला मैच: अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बनाम आरजी क्रिकेट क्लब नरकटियागंज
पहले मुकाबले में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के कप्तान हिमांशु तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु क्लब की पूरी टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से विश्वजीत शुक्ला ने 48 रन, रमण गुप्ता ने 39 रन और योगेश्वर कुमार ने 25 रन का योगदान दिया।
आरजी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आतिफ अली ने 8 ओवर में 3 विकेट झटके, जबकि आदर्श और तौसीफ ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरजी क्रिकेट क्लब की टीम अभिमन्यु के कप्तान हिमांशु तिवारी की घातक गेंदबाजी के सामने 160 रन पर सिमट गई।
आरजी क्लब की ओर से आदर्श दुबे ने 36 रन और इमरान ने 27 रन की पारी खेली।
अभिमन्यु क्लब की गेंदबाजी में हिमांशु तिवारी ने 8 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। योगेश्वर ने 2 विकेट और आतिश ने 1 विकेट झटका। इस तरह अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला अपने नाम किया।
दूसरा मैच: भारत क्रिकेट क्लब बनाम इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब
दूसरे मैच में भारत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम केवल 81 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से तरुण ने शानदार 32 रन बनाए। इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनुज ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में 13 रन देकर 6 विकेट झटके। मोहम्मद औरंगज़ेब और संदीप ने भी 2-2 विकेट लिए।
जवाब में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में आनंद ने 21 रन बनाए, जबकि अरविंद 13 रन नाबाद और सोहेब 8 रन नाबाद रहे। भारत क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में रितेश ने 6.1 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।
आज के मैच
लीग के अंतर्गत शुक्रवार को भी दो मुकाबले खेले जाएंगे।
पहला मैच: अभिमन्यु क्रिकेट क्लब बनाम पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब
दूसरा मैच: भारत क्रिकेट क्लब बनाम बेतिया क्रिकेट क्लब