अररिया, 4 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 35वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग कांसम ट्रॉफी सीनियर डिवीजन के 13वें मैच में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने इंडस स्पोर्टिंग क्लब ए को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इंडस स्पोर्टिंग क्लब का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला पूरी तरह उल्टा साबित हुआ। उनकी पूरी टीम 21.4 ओवरों में मात्र 65 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से पंकज कुमार ने 17 और आदित्य राज ने 14 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं पाए।
फारबिसगंज की ओर से उत्तम कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। आदित्य राज ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फारबिसगंज की टीम ने केवल 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज आदित्य राज और मनीष पोद्दार ने 18-18 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी, जबकि हर्ष ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इंडस की ओर से करण रॉय ने एकमात्र विकेट लिया।
मैच में अंपायरिंग का जिम्मा अश्विनी कुमार और तनवीर आलम ने संभाला, जबकि स्कोरर के रूप में अंकित कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रवीर कुमार विश्वास, राजेंद्र प्रसाद यादव, चांद आज़मी, दीलीप कुमार झा, ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर, अनिकेत झा और ग्राउंड्समैन राजेश कुमार झा भी उपस्थित थे।