बेगूसराय, 3 जनवरी। स्थानीय गांधी स्टेडियम में चल रही बेगूसराय प्रीमियर लीग ग्रुप बी के अंतर्गत 3 जनवरी यानी शनिवार को खेले गए मुकाबले में रौनी सुपर किंग्स ने बलिया ब्लास्टर्स को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
बलिया ब्लास्टर्स की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया ब्लास्टर्स की टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। टीम की ओर से अमित ने 27 और शांतनु ने 22 रन बनाकर योगदान दिया। बरौनी सुपर किंग्स की गेंदबाजी में प्रतीक भानु और अतुल ने 1-1 विकेट लिए।
बरौनी सुपर किंग्स की शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरौनी सुपर किंग्स की टीम ने अंतिम गेंद तक रोमांचक मुकाबले के बाद लक्ष्य पूरा किया। मो आलम ने 38 गेंदों में नाबाद 62 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
प्लेयर ऑफ द मैच: मो आलम
पुरस्कार प्रदान किए: बीपीएल मुख्य संरक्षक निरंजन कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह, कला संस्कृत पदाधिकारी श्याम सहनी, सचिव मृत्युंजय कुमार, संयोजक निराला कुमार और दीपक कुमार
खिलाड़ियों के लिए संदेश
मैच से पूर्व डॉ मृत्युंजय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि “खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो एकजुट होने की भावना सिखाता है। बिहार के खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है। मेरी शुभकामनाएं बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ और यहां के खिलाड़ियों के साथ हैं।”
अगला मुकाबला
बरौनी सुपरकिंग्स का अगला मुकाबला 4 जनवरी को तेघड़ा टाइटंस के खिलाफ होगा।